Corona-Virus

आइये जानते है कोरोना वायरस क्या है और कैसे फैलता है 





कोरोना वायरस चीन की वुहान शहर की लैब से लिक हुवा जिसकी बारे में वुहान शहर के एक डॉक्टर ने सबसे पहले सुचना दिसंबर 2019  में दिया था| डॉक्टर ने बताया था की कोरोना वायरस बहुत ही जानलेवा वायरस है और ये  तीब्र गति से एक इंसान से दूसरे इंसान में पहुंचेगा| इस वायरस के बारे में सुचना देने वाले डॉक्टर भी संक्रमित हो गया था और उसकी मौत भी हो गयी|

सबसे बड़ी बात है की कोरोना वायरस एक संक्रमित बीमारी और अभी तक इसका कोई भी सही उपचार और दवा नहीं है|

इस सुचना को चीन छुपाने लगा लेकिन देखते ही देखते बहुत तेजी से चीन की वुहान शहर में फ़ैल गया और काफी लोगो की मौत होने लगी| चीन सरकार ने वुहान शहर को पूरी तरह से lockdown कर दिया और कोरोना वायरस को रोकने और वह के लोगो को उपचार करने में सख्त कदम उठाया  फिर भी आज कोरोना वायरस बहुत सारे देशो में फ़ैल चूका हैं

कोरोना वायरस को WHO ने January 2020 को महामारी घोसित कर दिया और सभी देसो को सावधान रहने एवम इस वायरस से निपटने के तैयार रहने को बोला|

पुरे विश्व की विभिन्य देशो में करोड़ो लोग संक्रमित हो गए और हजारो लोगो की मौत  चुकी है और इसके संख्या दिन दुनी रात चौगुनी बढ़ रही है|

कोरोना वायरस सबसे ज्यादा 10 बर्ष से कम या 60 बर्ष से ज्यादा उम्र वाले ब्यक्ति को जल्द प्रभावित करता है और मौत सभावना जयादा होती है लेकिन किसी ब्यक्ति को छोरता नहीं है इसलिए युवा बर्ग लोग को भी सावधान रहने की जरुरत है|

आये जाने कोरोना वायरस के लक्षण:

  1. सिरदर्द या शरीर में दर्द होना
  2. नाक बहना
  3. सुखी खांसी
  4. गले में ख़राश
  5. तेज बुखार
  6. अस्वस्थता का अहसास होना
  7. छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना
  8. थकान महसूस करना
  9. निमोनिया, फेफड़ों में सूजन
  10. किडनी फेलियर
  11. शांस लेने में दिक्कत

आये जाने इससे कैसे बच सकते है :-

भारत सरकार खासकर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए खास तयारी में लग गए थे जबसे WHO ने इसे महामारी घोसित किया और ये बहुत सारे सख्त कदम उठाये है| इनके काम को पूरा विश्व ने सराहा है|




अभी हमलोग देख रहे है की पुरे देश में इमर्जेन्सी घोसित स्कूल, कॉलेज, सभी तरह की इवेंट, बस, टैक्सी , ऑटो,  मेट्रो, ट्रैन, फ्लाइट और भी बहुत कुछ बिलकुल बंद  गए है | यहाँ तक की बहुत सारे शहर को लॉक डाउन किया जा रहा है जिससे एक जगह से दूसरे जगह बिना आवशयक जरुरी काम के कोई भी ब्यक्ति घर से बहार नहीं निकल रहा है| यदि कोई नियम उलंघन कर रहा है उसे क़ानूनी करवाई हो रही है

इस कोरोना वायरस से बचने के लिए हमलोग को कुछ खास सावधानी बरतने की जरुरत है:

  1. बार बार हाथ को साबुन या हैंड वाश से कम से कम 20  Second तक साफ पानी से धोये या सेनिटिज़ेर लगाए
  2. जब भी बहार निकले मास्क या गमछा या रुमाल से मुँह ढक कर निकले
  3. कोई संक्रमित ब्यक्ति दिखे उससे 1 मीटर की दुरी बनाये रखे और ऐसे ब्यक्ति को डॉक्टर से मिलने को सुझाव दे
  4. बीमारी को छुपाये नहीं जल्द डॉक्टर से मिले, सावधानी बरतने ये बीमारी ठीक हो जाता है.
  5. जब भी खासी या छींके आये तो आपने मुँह को रुमाल या किसी कपड़े से ढँके
  6. अपने चेहरे, मुँह , कान और नाक को गंदे हांथो से छुने से बचे
  7. घर में रहे और भीड़ वाली जगह से बचे

आपकी अपनी सुरक्षा और सावधानी ही कोरोना वायरस से बचने की सही उपचार है|

आप सुरक्षित तो आपकी परिवार सुरक्षित , आपका परोसी सुरक्षित, आपका गांव सुरक्षित, आपका शहर सुरक्षित तभी मेरा देश भी सुरक्षित|

सावधान रहे, सतर्क रहे और सुरक्षित रहे|

ये पोस्ट आपलोग को अच्छा लगे तो दूसरे के साथ शेयर करे और जनता को जागरूक करने में सहयोग करे|