[ad_1]

दूसरे छात्र के बदले दिया एग्जाम

बिहार में चल रहे हायर सेकेंडरी बोर्ड की परिक्षाएं शुरू हो गईं. राज्य में इसके लिए 1464 एग्जाम हॉल बनाए गए. इस बार इंटर की परिक्षा में 13 लाख 18 हजार 227 स्टूडेंस शामिल हो रहे हैं. इनमें 6 लाख 36 हजार 432 लड़किया शामिल हैं. परिक्षा का आयोजन (BSES) बिहार विद्यालय परीक्षा कर रही है.

BSES की इंटर परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों के 68 विद्यार्थी निष्कासित भी हुए. सुपौल जिले में दो लोग भी पकड़े गए जो कि एक दूसरे छात्र के बदले एग्जाम दे रहे थे. कई परिक्षा केंद्र के बाहर झगड़ों की भी घटना सामने आई पर सुरक्षा बल ने उसे वहीं के वहीं संभाल लिया.

[ad_2]

Source link