चेहरे भी देता है कुछ बिमारियो का संकेत इसलिए

देखे आपने चेहरे को और पहचाने कही आप भी इस बीमारी से ग्रसित तो नहीं हो रहे है| हम इसे दिखाना चाहते है की किस बीमारी का लक्षर क्या होता है :-


१. यदि आपका चेहरा पिलापन दीखे तो समझिए की आपको हो सकता है की लिबर डिजिज हो| यदि लम्बे समय तक चेहरे पर पिलापन रहना बीमारी का सकेत देता है और हो सकता है की यह एनिमिया का भी सकेत हो| इसलिए आप किसी अच्छे डॉक्टर दिखा ले|




2. त्वचा का शुष्क होना यानि थाराएयड का होना| महिलाओ में ज्यादा पाया जाता है और उनके लिप्स के उपर और ठूड़ी पर त्वचा शुष्क होने लगता है|

३. चेहरे कि सूजन एक गम्भिर बीमारी यानि की किडनी बीमारी हो सकती है ।

४. अगर पूरे चेहरे पर सूजन है तो यह किडनी डिजिज हो सकता है या यह किसी दवाईयो के साइड इनफेकट के कारण हो सकता है।

५. चेहरे पर सफेद दाग हो तो ये कैशियम कि कमी का संकेत देता है । साथ हि यह आयरन कि कमी का भी लझण होने के संकेत होता है या पेट मे किड़े होने के लच्छर हो सकता है ।

६. पुरष के दाढी के बाल झड़ना हाइपोथायराइडिजम का संकेत हो सकता है साथ हि एनिमिया का भी लछण हो सकता है।