Onion





प्याज भारत में बहुत आम वरतों में होने  वाला बस्तु या सब्जी है | प्याज में सल्फर (Sulfur) नामक मिनरल भरपूर मात्र में होता है , जो के बालों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है | प्याज आपके बालों के बढ़ने की रफ़्तार को दोगुना कर सकता है | कहे तो बालों की समस्याओं के लिए आपके घर में एक रामबाण इलाज मौजूद है! प्याज भोजन को केवल स्वादयुक्त ही नहीं बनाता है, बल्कि यह अरुचि और अपच जैसी स्थितियों में भी काफी फायदेमंद होता है।

Onion

इसके बहुत जगहों पे उपयोग कर सकते है| आप निचे दिए गए टिप्स  को पढ़े और आपने जीवन में अपनाये, ये आपके लिए बहुत उपयोगी सिध्य होगा :-

    1. सेक्सुअल रोगों के विशेषज्ञों की मानें तो प्याज भोजन में रूचि को तो बढ़ाता ही है, साथ ही सेक्सुअल दुर्बलता को दूर करने में भी काफी उपयोगी पाया जाता है। सुखी और संतुष्ट वैवाहिक जीवन के लिए सम्भोग शक्ति का प्रबल होना भी आवश्यक है और इसके लिए प्याज एक सरल उपाय है। यौन शक्ति के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए प्याज एक सस्ता एवं सुलभ विकल्प है। प्याज का रस और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर एक शरबत जैसा गाढ़ा द्रव्य प्राप्त करें। अब इसे दस से पंद्रह ग्राम की मात्रा में नियमित सेवन करें। यह योग आपको निश्चत ही यौन स्फूर्ति प्रदान करेगा।
    2. यदि किसी के शरीर का कोई अंग जल किसी कारन बस जल जाये तो उस जगह पे प्याज का रश या प्याज काटकर लगाए| इसके एंटीवाबैटेरिअल गुण कारन ये संक्रमर होने से रोकता है और जलन या दर्द से आराम दिलाता है |
    3. यदि चहरे की बात करे तो प्याज बहुत उपयोगी है जैसे आपके चहरे पे मुहासे हो तो तुरत मुक्ति मिल सकती है| प्याज को पीसकर चहरे पे इसका लपे लगाए और कुछ देर बाद साफ पानी से धो ले| यदि आप रोज रोज करते है तो बहुत जल्द मुहासे से मुक्ति मिल जाती है|
    4. यदि किसी को मधुमक्शी डांक मर दे या काट दे तो, उस जगह पे तुरत प्याज का रस या काटकर हलके हाथो से रगड़ दे, ये दर्द कम करने में बहुत सहायक होता है|
    5. प्याज के रस को बालों में लगाने से बालो का झड़ना, असमय सफेदी, रूसी की समस्या हो तो ये भी समाप्त हो. जाती है, बालों की उलझनों के लिए भी प्याज एक वरदान है! जी हाँ, प्याज आपके बालों को झड़ने, रुसी, सफेदी और गंजे होते सिर की समस्याओं को दूर करती है |



  1. यदि आप किचेन की बात करे तो यहाँ पे भी बहुत उपयोगी है, जैसे किचन की एक्सोस्ट फैन या फिर चिमनी गन्दी हो जाय तो प्याज के रस में बैंकिंग सोडा को मिक्स कर के उसपे लगाए और कपड़ा से सफाई कर दे| तुरत ऑयली या दस्त साफ हो जायेंगे|
  2. यदि चावल पकाते समय, चावल थोड़ा बहुत जल जाये तो आप इसे आपने कर के रखे और उसमे पे कटा हुवा प्याज रख कर किसी बर्तन से ढक दे | प्याज जले हुवे चावल की बदबू की तुरत सोख लेता है और आपके चावल गंध ख़तम हो जाती है |
  3. बर्तन को साफ करने में प्याज बहुत कारगर साबित होता है | यदि बर्तन पे काले धाबे या गंदे हो तो प्याज को पीसकर उसके राश को किसी कपड़े से रगड़े और साफ पानी से धो ले| आपके बर्तन चमकाने लगने लगेंगे|