online shopping kaise kare

इंटेरनेट की दुनिया इतनी बड़ी है की जितनी आप सोच सकते है वो भी कम पद जायेंगे| इंटरनेट हमरे जीवन को बहुत ही सरल बना दिया है और हम अपनी एक-२ जरुरत की चीज़े और उसकी जानकारी प्राप्त कर लेते है|



कहे तो आज हर एक सुबिधा ऑनलाइन मिल रही है जैसे की रिचार्ज की सुबिधा( मोबाईल, DTH और बहुत कुछ), मनी ट्रांसफर, रेलवे टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, कैब बुकिंग, एयर टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, किताबे पढ़ना, एग्जाम रिजल्ट्स, एग्जाम फॉर्म और भी आपके जरुरत की की चीज़ मिल जाती है|

आज के समय जो सबसे अहम् है वो ऑनलाइन शॉपिंग क्यू की इसमें खरीदार और बिक्रेता दोनों को ही फायदे है| यहाँ तक की घर पे आसानी से सामान भी पहुंच जाते है और हर एक कंपनी कस्टमर केयर सर्विस देती है जो आपको सहायता करते है|
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लगभग सभी कंपनी हमेशा कुछ न कुछ ऑफर देते रहते है जो कस्टमर को आकर्षित कर देते है और कस्टमर तक आसानी से अलग अलग विज्ञापन माध्यम से पहुंच जाते है|

आये जानते है ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आपको क्या जरुरत पड़ती है :
• आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल ईद होनी चाहिए
• सबसे पहले आप ट्रस्टेड वेबसाइट और मोस्ट रेपुटेड ऑनलाइन वेबसाइट पे आपने अकाउंट क्रिएट करे|
• आपके पास Debit/Credit Card/Net Banking पेमेंट करने के लिए होनी चाहिए
• आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट कॅश ऑन डिलीवरी(प्रोडक्ट मिलने पे कॅश दे सकते है) सर्विस देती है
• ख़रीदे गए सामान को प्राप्त करने के लिए सही पता होना चाहिए

ऑनलाइन शॉपिंग करने के फायदे और नुकसान :
फायदे :
• आप घर बैठे आपने पसंद की सामान खरीद सकते है
• आसानी से आपके जरुरत की अनुसार जैसे की सामान साइज, कलर और क्वांटिटी चुन सकते है
• यदि सामान में खरबी हो तो प्रोडक्ट पालिसी के अनुसार वापसी कर सकते है
• आपको कही जाने की जरुरत नहीं होती है और समय की बचत होती है
• अच्छा और सस्ता सामान या डिस्काउंट प्राइस पे खरीद सकते है

नुकसान :
• आपके पास सामान में कुछ समय लग जाता है
• यदि आप गलत या नकली वेबसाइट पे चुन लिए तो आप धोखा खा सकते है



हिन्दुस्तान में कुछ विश्वासी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की सूचि इस प्रकार है :
Amazon.in
Flipkart.com
Jabong.com
Myntra.com
Snapdeal.com
Shopclues.com
Paytm.com
Firstcry.com
Infibeam.com
Homeshop18.com
Ajio.com
Myvishal.com
voonik.com
Pepperfry.com
Nykaa.com
Service Provide Website : Urbanclap.com




ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे स्टेप बी स्टेप इन हिंदी :

• सबसे पहले आप अच्छी वेबसाइट चुने
• केटेगरी वाइज या आपना सामान देखे और उसके बारे में दिए गए जानकारी पढ़े
• सामान की साइज, कलर और क्वांटिटी चुने
• ऐड तो कार्ट या बुय नाउ पे क्लिक(अपनी ऊँगली दबाये) करे
• यदि पहले से अकॉउंट क्रिएट कर रखे है तो लॉगिन करे या अपनी ईमेल ID डालकर रजिस्ट्रशन करे
• अपना कम्पलीट एड्रेस डेल जहा सामान को प्राप्त करना चाहते है
• अपना पेमेंट ऑप्शन चुने
• यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो डेबिट या क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग से करे
• आर्डर प्लेस्ड होने के बाद कंपनी आपको कन्फोर्मशन मैसेज और ईमेल आ जायेगा
• सामान पहुंचने के समय भी मैसेज मिल जायेगा
• कुर्रिएर वाले आपके पता पे दिए गए समय में पंहुचा देंगे
• आप चाहे तो आपने आर्डर ट्रैक कर सकते है