[ad_1]

रिपोर्ट- अंकित कुमार सिंह

सीवान. सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय के अनुमोदन पर समेकित बाल विकास विभाग ने तत्काल प्रभाव से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद करा दिया है. साथ ही सेविका को घर-घर जाकर तीन वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों के बीच खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सीवान जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

सेविकाएं घर-घर जाकर वितरित करेंगी खाद्य सामग्री
समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के साथ हीं सभी सेविकाओं को पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर 3 से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों के बीच खाद्य सामग्री घर-घर जाकर वितरण करने का निर्देश दिया है. विभाग ने कहा है कि ठंड के मौसम में आंगनबाड़ी केंद्र चलाना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद किया गया है.

अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी आंगनबाड़ी केंद्र
डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित किया है. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे-छोटे बच्चों को विभागीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य गतिविधियां संचालित होती हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों पर ठंड से बचाव के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं होने से शीतलहर से बच्चे प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए इन केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि अवकाश के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं आवश्यक कार्य गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियां, टीकाकरण, अनुपूरक पुष्टाहार वितरण एवं पोषण ट्रैकर संबंधी फीडिंग आदि पूर्व की भांति करती रहेंगी. सिर्फ बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र नही जाएंगे.

Tags: Bihar News, Siwan news

[ad_2]

Source link