[ad_1]

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह

सीवान: सीवान की सात बेटियों का हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. ये लड़कियां पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी.

दरअसल, भारतीय विश्वविद्यालय खेल संघ द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल चैंपियनशिप में सीवान जिले की बेटियां पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की ओर से खेलने के लिए मेघालय पहुंच चुकी हैं.

मेघालय स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के खेल प्रांगण में ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय का अपना पहला मैच दुर्ग विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के साथ खेलते हुए 37-17 के भारी अंतर से जीत दर्ज कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रही.

राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिलेगा मौका

सीवान जिले के मैरवा की रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही खुशबू कुमारी यादव, खुशबू कुमारी शर्मा, चंदा कुमारी, ममता कुमारी, सुमन कुमारी, गायत्री कुमारी एवं निभा कुमारी अपने बेहतर खेल प्रदर्शन के कारण वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का नाम मेघालय में रोशन कर रही हैं. यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता है. जिसमें पूर्वी क्षेत्र की दो सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा.

बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन

सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन जौनपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. 15 से 25 जनवरी तक आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में लगभग 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जहां अंतिम रूप से 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ. जिसमें सीवान की 7 बेटियों का बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया.

सीवान की बेटियां बढ़ा रही हैं जिले का मान

खेल प्रेमी मुन्ना सिंह उर्फ रत्नेश सिंह ने बताया कि सीवान की महिला खिलाड़ियों की धमक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखी जा रही है. सीवान की लड़कियां जिले के मान बढ़ाकर खुद का नाम रोशन कर रही है. यह अलग बात है कि हमारी महिला खिलाड़ी अन्य विद्यालयों का भी प्रतिनिधित्व कर बेहतर परिणाम दे रही है. जिससे अन्य महिला खिलाड़ी भी प्रेरित हो रही है. यह सभी के लिए गर्व का विषय है.

Tags: Bihar News in hindi, Siwan news

[ad_2]

Source link