[ad_1]

सीवान. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से होकर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन गुजरेगी. यह स्पेशल ट्रेन चलाये जाने से रेल यात्रियों को सहूलियत होगी. बता दें कि ट्रेनों की संख्या कम हो जाने की वजह से रेल यात्रियों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. जिससे लोग अपने गंतव्य स्थान पर ससमय नहीं पहुंच पा रहे हैं. हालांकि, अब रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए एक जोड़ी स्पेशल मेल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 26 और 29 जनवरी को एक फेरे में चलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09665/09666 अजमेर-मुजफ्फरपुर-अजमेर विशेष गाड़ी का संचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 09665 अजमेर-मुजफ्फरपुर 26 जनवरी को और 09666 मुजफ्फरपुर-अजमेर 29 जनवरी को एक फेरे में चलेगी.

इस प्रकार रहेगा गाड़ी की संरचना

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 09665/09666 अजमेर-मुजफ्फरपुर-अजमेर विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआर 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा व सहूलियत के लिए ट्रेनों की परिचालन शुरू की जा रही है. यात्रा करने से पहले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर पकड़े जाने के दौरान उन पर नियमानुसार कार्रवाई भी हो सकती है.

सीवान जक्शन से 23.10 बजे होगा ट्रेन का प्रस्थान

गाड़ी संख्या 09665 अजमेर-मुजफ्फरपुर 26 जनवरी को अजमेर से 21:00 बजे प्रस्थान करेगी जो मदार से 21:17 बजे, जयपुर से 23:10 बजे छूटकर दूसरे दिन बांदीकुई जंक्शन से 00:55 बजे, भरतपुर से 01:58 बजे, अछनेरा जंक्शन से 02:55 बजे, मथुरा जंक्शन से 04:05 बजे, कासगंज से 05:55 बजे, फरुखाबाद से 08:15 बजे, कानपुर अनवरगंज से 11:32 बजे, कानपुर सेंट्रल से 11:50 बजे, लखनऊ से 13:40 बजे, बाराबंकी से 14:50 बजे, गोरखपुर से 20:15 बजे और सीवान से 23:00 बजे पहुंचेगी.

 

वहीं, सीवान जक्शन से 23:10 बजे छूटकर यह तीसरे दिन छपरा 00:50 बजे, हाजीपुर से 02:10 बजे छूटकर 03:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन का यह रहेगा समय

अगर वापसी यात्रा की बात करें तो गाड़ी संख्या 09666 मुजफ्फरपुर-अजमेर स्पेशल मेल ट्रेन 29 जनवरी को मुजफ्फरपुर से 07:20 बजे प्रस्थान कर, हाजीपुर से 08:15 बजे, छपरा से सीवान 11:20 बजे पहुंचेगी.

वहीं, सीवान जक्शन से 11:30 बजे छूटकर गोरखपुर से 14:40 बजे, लखनऊ से 20:35 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22:15 बजे छूटकर दूसरे दिन फरूखाबाद से 01:15 बजे, कासगंज से 02:45 बजे, मथुरा जंक्शन से 05:15 बजे, अछनेरा जंक्शन 07:00 बजे, भरतपुर से 07:40 बजे, बांदीकुई से 09:40 बजे, जयपुर से 12:30 बजे, मदार से 14:42 बजे छूटकर 15:00 अजमेर पहुंचेगी.

[ad_2]