[ad_1]

रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार के सीवान में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 7 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की प्रक्रिया को स्थगित करा दिया है. इस दौरान वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक के विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होगी. सिर्फ शिक्षक विद्यालयों में रहकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे. डीएम अमित कुमार पांडे के अनुमोदन पर शिक्षा विभाग ने जिले के 1 से लेकर 8वीं तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन की प्रक्रिया बंद कराई गई है. बता दें कि जिले के तापमान में गिरावट और ठंड में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव न पड़े, इसलिए विद्यालय बंद करने का निर्णय लिया है.

सीवान में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तीसरी बार विद्यालयों को बंद कराया है. सबसे पहले एक जनवरी तक विद्यालय बंद कराए गए थे. दूसरी बार विभाग ने 5 जनवरी और तीसरी बार तिथि विस्तारित कर 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालय बंद रहेंगे. वहीं, हाई स्कूल के बच्चे नियमित स्कूल आते रहेंगे. हालांकि मिडिल स्कूल में इस दौरान शिक्षक विभागीय कार्यों का निपटारा करेंगे.

ठंड बढ़ने पर तिथि विस्तारित होने की संभावना
सीवान जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में विगत 1 सप्ताह से कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चल रही है. पांच दिनों से सूर्य भी नहीं निकला है. इस बीच विद्यालय में बच्चों का जाना खतरे से खाली नहीं है. ठंड के प्रभाव के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा. बच्चों के हित का ख्याल रखते हुए विद्यालयों को बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे मौसम सही नहीं हुआ और कड़ाके की ठंड पड़ती रही तो विद्यालय बंद करने की तिथि बढ़ाई जा सकता है. विद्यालय का बंद होना और खुलना, मौसम पर डिपेंड करेगा.

Tags: Bihar education, Bihar News, Government School, Siwan news

[ad_2]

Source link