[ad_1]

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान: बिहार के सीवान में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां की प्रतिभाएं समय-समय पर अथक परिश्रम से उपलब्धियां हासिल कर जिले को गौरवान्वित कराते हैं. ऐसे ही सीवान के एक लाल सक्षम सुजीत पांडेय है, जिन्होंने जम्मू कश्मीर में आयोजित 23वीं नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर-18 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही सक्षम सुजीत पांडेय साउथ एशिया चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. इस तरह सीवान का सुजीत मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में उभरे है. अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में उभरने पर जिले में चर्चा हो रही है.

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्म स्थान गांव के मूल निवासी सक्षम सुजीत पांडे है. उनके पिता सुजीत पांडेय खेती करते हैं और माता रीता पांडेय गृहणी है. सक्षम वर्त्तमान में बीडीएस पब्लिक स्कूल मदारपुर के वर्ग आठ का छात्र है. उनका लगाव शुरुआती दौर से ही मार्शल आर्ट से रहा है. वे मार्शल आर्ट के माध्यम से मुकाम हासिल करने का सपना सजोए हुए है.

गांव में है खुशी का माहौल
सक्षम के इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन की खबर पर पिता सुजीत पांडेय और माता रीता पांडेय का खुशी का ठिकाना नही है. वहीं गांव में भी जश्न का माहौल है. गांव से लेकर क्षेत्र के लोग बधाई देने उनके घर पहुंच रहे है. पुत्र के इस सफलता पर मिठाइयां बांटी जा रही है. ग्रामीण परिवेश में रहते हुए सक्षम कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत यह साबित कर दिया है कि कोई भी काम असंभव नहीं है.

मार्शल आर्ट के जरिए मुकाम को करेंगे हासिल
सीवान के लाल सुजीत बताते हैं कि यह प्रतियोगिता जम्मू में भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई थी. जो चार दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों से लगभग एक हजार प्रतिभागी भाग लिए थे. जिसमें गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने बताया कि मार्शल आर्ट के माध्यम से ही अपने सपनों को साकार कर मुकाम को हासिल करना है. जिसके लिए लगातार परिश्रम कर रहे हैं.

Tags: Mixed martial arts, Siwan news

[ad_2]

Source link