[ad_1]

सीवान: बिहार के सीवान में पेंशनधारियों को लाभ लेने के लिए जीवन प्रमाणीकरण कराना होगा. अन्यथा वे लाभ से वंचित हो जाएंगे. जिले के बहुत से पेंशन धारी अभी भी जीवन प्रमाणीकरण से वंचित है. जीवन प्रमाणीकरण से वंचित पेंशनधारियों के लिये समाज कल्याण विभाग ने एक बार पुनः मौका दिया है. जीवन प्रमाणीकरण से वंचित पेंशनधारी 15 फरवरी तक जीवन प्रमाणीकरण करा सकेंगे.

सीवान जिले में गत वर्ष विशेष अभियान चलाकर जीवन प्रमाणीकरण किया गया था. इसके बावजूद कई पेंशन धारी जीवन प्रमाणीकरण कराने से वंचित रह गए. ततपश्चात अंतिम रूप से 30 जुलाई 2022 तक तिथि विस्तारित किया गया था. फिर भी पेंशनधारियों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया. सीवान जिले में अब भी 19,123 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है. वहीं अंतिम मौका 15 फरवरी तक दिया गया है

19 हजार से अधिक जीवन प्रमाणीकरण पेंडिंग

अगर हम सीवान जिले की बात करें तो 19,123 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है. 19 प्रखंडों वाले सीवान के आंदर में 1584, बड़हरिया 3152, बसंतपुर में 296, भगवानपुरा हाट में 1723, दरौली में 831, दरौंदा में 1522, गोरियाकोठी में 348, गुठनी में 253, हसनपुरा में 775, हुसैनगंज में 478, लकड़ी नवीगंज में 448, महराजगंज में 1957, मैरवा में 536, नौतन में 754, पचरुखी में 878, रघुनाथपुर में 354, सिसवन में 759, सीवान सदर में 1652 और जीरादेई में 793 पेंशनधारी जीवन प्रमाणीकरण से वंचित है.

 

जाने कैसे होगा जीवन प्रमाणीकरण

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी स्वेच्छा से कॉमन सर्विस सेंटर अथवा संबंधित प्रखंड कार्यालयों में अपना जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते हैं. जीवन प्रमाणीकरण से वंचित लाभुक जिनका जीवन प्रमाणीकरण बायोमैट्रिक व आईरिस डिवाईस से नहीं होता है, ऐसे पेंशनधारियों के लिए अंतिम रूप से पंचायत कर्मियों के माध्यम से भौतिक सत्यापन व प्रमाणीकरण किया जायेगा.

[ad_2]

Source link