[ad_1]

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान: सीवान के राजेंद्र स्टेडियम में कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वधान में तीन दिवसीय दक्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. 29 जनवरी तक होने वाले इस प्रतियोगिता में जिले के 19 प्रखंड से सैकड़ों प्रतिभागी शामिल होकर अपने हुनर के प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स से लेकर अन्य खेलों को शामिल किया गया है.

दक्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, हैंडबॉल, रग्बी, योगा, शूटिंग, ताइक्वांडो और बॉक्सिंग सहित अन्य खेल शामिल किया गया है. सभी खेलों में जिले के 19 प्रखंड से बच्चे और बच्चियां हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. वहीं एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी खुशी कुमारी का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन हुआ है. जबकि चार बालिकाओं का चयन भारतीय फुटबॉल कैंप ने किया गया है.

इन रेफरियों के देखरेख में प्रतियोगिता का हो रहा है आयोजन
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले के लगभग एक दर्जन खेल शिक्षकों को रेफरी बनाया है. जिनके देखरेख में मैच आयोजित हो रहा है. खेल के संचालन में रेफरी के रूप में अनिरुद्ध कुमार, संतोष सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, अंजनी कुमार, विजय सिंह, अरविंद शंकर, मो. असलम, राम सागर कुमार, रवि कुमार गुप्ता, संजय पाठक, संजय सिंह, बृजेश कुमार, सुशील कुमारी, विक्की तिवारी, हरिकांत सिंह, कुणाल कुमार सिंह, सुशीला यादव, अश्विनी कुमार, दीपक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

पहले मैच में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी
पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता में लगभग आधा दर्जन खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में बाजी मारी. हाई जम्प में अतुल कुमार, अंडर-14 बालिका वर्ग में सोनाली कुमारी, अंडर-17 में सोमेश कुमार, अंडर-19 बालिका वर्ग में रीता कुमारी, डिस्कस थ्रो में अमीष यादव, बालिका वर्ग डिस्कस थ्रो में शिल्पी कुमारी, शॉट पुट में अमन कुमार द्विवेदी और प्रीति कुमारी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

Tags: Sports news

[ad_2]

Source link