[ad_1]

सीवान: सीवान में बीते 28 जनवरी की रात हथियार के बल पर चार पहिया वाहन टियागो (Tiago) लूट मामले में सिवान पुलिस ने बड़ी करवाई की है. घटना में शामिल पांच अपराधियों को अपराध की साजिश रचते समय पुलिस ने हुए धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई कार के साथ-साथ अवैध हथियार व गोलियां भी बरामद की गयी हैं. इन अपराधियों के खिलाफ छपरा(Chhapra) , सिवान (Siwan) और गोपालगंज (Gopalganj) में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को कई मामलों में इन अपराधियों की तलाश थी.

छपरा, सिवान और गोपालगंज के थानों में दर्ज हैं मामले

सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थाने के हसनपुरा में नागमणि सिंह के जूस कॉर्नर के पास महराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान पांच अपराधियों को अपराध की साजिश रचते गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ छपरा, सिवान और गोपालगंज के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. 

दो दिन पहले ही हुई थी कार की लूट

सीवान के एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, चार गोलियां, छह हजार रुपये, लूटी गई टियागो कार, लूटे गये एटीएम कार्ड, आठ मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है. गौरतलब हो कि बीते शनिवार की रात मशरख की तरफ से सिवान की ओर जा रही टियागो कार सवार तीन लोगों से मलमालिया ओवरब्रिज के नजदीक पांच अपराधियों ने सफेद रंग की इनोवा कार से पीछा करके हथियार के बल पर कार सहित मोबाइल, 16 हज़ार रुपये और ATM कार्ड व कागजात लूट लिये थे. इस घटना की प्राथमिकी भगवानपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद मामले के खुलासे के महराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी थी. इसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मामले का खुलासा कर ​दिया. 

यह भी पढ़ें: Patna News: ‘रिजल्ट दो या इच्छा मृत्यु’, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, 2019 की है बहाली

[ad_2]

Source link