[ad_1]

रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार के सीवान में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पारा लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. पिछले पांच दिनों से सूर्य भी बादलों की ओट में जा छिपा है. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर नगर परिषद ने सीवान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई है. साथ ही रैन बसेरे भी चालू कर दिए गए हैं ताकि जरूरतमंद लोग सड़कों पर पूस की रात न बिताकर रैन बसेरों का सहारा ले सकें.

सीवान शहर के गोपालगंज मोड़ और बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा को नगर परिषद ने शुरू करा दिया है. रैन बसेरा में कुल 70 से 80 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. रैन बसेरा की देखरेख करने के लिए प्रबंधक को लगाया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रैन बसेरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि वहां के मेंटेनेंस से लेकर हर पहलू पर बारीक निगाह रखी जा सके.

इस नंबर पर करें संपर्क

कड़ाके की ठंड में आश्रयहीन व सड़कों पर रात बितानेवालों के लिए रैन बसेरा किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसे लोग रैन बसेरे का सहारा लेकर रह सकते हैं. साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति सड़कों पर पूस की रात बिताने को बेबस है तो वैसे लोग 85399 25349 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं. यहां जरूरतमंदों के रहने की पूरी व्यवस्था की गई है.

डॉक्यूमेंट की दरकार

प्रबंधक सबाना ने बताया कि रैन बसेरा में रहने के लिए जरूरतमंदों से कोई एक डॉक्यूमेंट लिया जाता है, चाहे वह आधार कार्ड हो या वोटर आईडी. अगर कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी लोग रैन बसेरा में रहकर इसका लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सड़कों तथा यत्र-तत्र स्थानों पर आश्रयविहीन, गरीब, असहाय लोग रात बिता रहे हैं तो वैसे लोगों को कोई भी व्यक्ति जारी किए गए नंबर पर कांटेक्ट कर भिजवा सकता है. जिससे लोगों की जान बच सकती है. कड़ाके की ठंड में थोड़ी सी लापरवाही लोगों की जान भी ले सकती है.

खाने-पीने की भी व्यवस्था

रैन बसेरा प्रबंधक सबाना ने बताया कि नगर परिषद ने सीवान के दो रैन बसेरे को शुरू किया गया है, जिसमें 70 से 80 लोगों की रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं रैन बसेरा में रहनेवाले लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने में नगर परिषद लगा हुआ है ताकि लोगों को कोई समस्या न हो.

Tags: Cold wave, Night shelter helpline number, Siwan news

[ad_2]

Source link