[ad_1]

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान: जिले में पीएमईजीपी के तहत स्वीकृत आवेदकों को जल्द ही राशि मिलने वाली है. कई महीनों से राशि के इंतजार में बैठे आवेदकों को अब राहत मिलती दिख रही है. उद्योग विभाग सीवान ने जिले के सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि 29 जनवरी तक पीएमईजीपी के तहत स्वीकृत आवेदकों के खाते में राशि भेज दें. वहीं, इस निर्देश के बाद आवेदकों में खुशी देखी जा रही है.

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रवीर कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत कुल 304 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. बताया कि बैंकों से कहा गया है कि वे 29 जनवरी तक हर हाल में पीएमईजीपी के आवेदकों के खाते में राशि जारी कर दें. बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 492 आवेदकों का चयन किया गया है. इसमें से 454 को पहली, 343 को दूसरी और 28 आवेदकों को तीसरी व अंतिम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है.

बुनकर मुद्रा ऋण के 13 आवेदक हुए स्वीकृत
प्रवीर कुमार ने बताया कि बुनकर मुद्रा ऋण योजना के तहत प्राप्त 112 आवेदनों में से 13 को स्वीकृत कर लिया गया है. जबकि, 58 आवेदनों को किन्हीं कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया है. साथ ही, 4 आवेदनों को संवितरित किया गया है. पीएमएफएमई योजना के तहत कुल 272 आवेदनों में से 130 को स्वीकृत तथा 17 को विभिन्न बैंकों द्वारा रिजेक्ट किया गया है. वहीं 13 को ऋण की स्वीकृति व 5 को संवितरित किया गया है.

Tags: Bihar News, Siwan news

[ad_2]

Source link