[ad_1]

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान: बिहार के सीवान की धरती मेधा एवं प्रतिभाओं की धरती रही हैं.यहां के बच्चे और बच्चियां सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर बुलंदियों को हासिल कर जिले का मान सम्मान बढ़ाते हैं. इसी कड़ी में सीवान की लड़कियों ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है. सीवान के 8 लड़कियों का फुटबॉल टीम में चयन हुआ है. दरअसल,खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय यूथ खेलो इंडिया चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. इसमें बिहार राज्य जूनियर बालिका टीम भी हिस्सा ले रही है. भाग लेने वाले बिहार राज्य जूनियर बालिका फुटबॉल टीम में सीवान जिले की आठ लड़कियां शामिल हैं. जो अपने बेहतर खेल के जरिए अपना हुनर दिखाएंगे.

सीवान जिले का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों का डंका अब राष्ट्रीय युथ खेलो इंडिया चैंपियनशिप मुकाबले में भी बजेगा. इसके लिए सीवान की होनहार महिला खिलाड़ियों का प्रशिक्षण जोरों से चल रहा है. 28 जनवरी से 10 फरवरी तक मध्यप्रदेश के भोपाल में चलने वाली इस प्रतियोगिता में सीवान की 27 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें से 20 खिलाड़ी बिहार टीम के लिए खेलेगी. इधर खेलो इंडिया जूनियर चैंपियनशिप मुकाबले में सीवान की खिलाड़ियों के चयन होने के बाद सीवान के चर्चित मैरवा स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के 8 महिला खिलाड़ियों को आईएमए सीवान के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. खिलाड़ियों को प्रशिक्षण स्थल अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए आरक्षित वाहन से रवाना किया.

दिसंबर में भी लगा था प्रशिक्षण सह चयन शिविर
जिला सचिव संजय पाठक ने बताया कि दिसंबर 2022 में मुजफ्फरपुर के ढोली में चयन शिविर लगाया गया था. जिसमें पूरे बिहार से लगभग 150 खिलाडियों ने भाग लिया था. उसमे से 27 खिलाडियों का चयन अंतिम शिविर के लिए किया गया था. इस शिविर में चयनित 20 खिलाडियों को बिहार टीम के लिए किया गया था. अभी खेलो इंडिया के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी सीवान की आठ महिला खिलाड़ी चयनित हुई हैं.

सीवान की बेटियां बढ़-चढ़कर ले रही हिस्सा
सीवान जिले के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक व जिला सचिव संजय पाठक ने बताया कि नि:शुल्क चल रहे रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के सभी महिला खिलाड़ियों को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. सीवान की बेटियां बेहतर कल के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. बिहार राज्य से बाहर और देश के लिए खेल रही है. जिसकी वजह से खेल प्रेमियों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. बेटियों के बेहतरीन प्रदर्शन से सीवान जिला भी गौरवान्वित हो रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 14:32 IST

[ad_2]

Source link